राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्नल बैंसला के बीजेपी में जाने से कांग्रेस पर कोई असर नहीं होगा- सचिन पायलट

भीलवाड़ा पहुंचे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुर्जर समाज के बड़े मंदिर भोज देवनारायण में पूजा अर्चना की है. वहीं उन्होंने कर्नल किरोड़ी सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर टिप्पणी की है.

भीलवाड़ा में सचिन पायलट की जनसभा

By

Published : Apr 27, 2019, 6:46 PM IST

भीलवाड़ा.उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुर्जर समाज के अंतरराष्ट्रीय मंदिर सवाई भोज देवनारायण मंदिर के मेला ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

भीलवाड़ा में सचिन पायलट की जनसभा

यहां उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. साथ की कहा कि मंदिर और मस्जिद के नाम पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी ने विकास का कोई काम नहीं किया है.

इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि देश भर में अच्छा माहौल है. कांग्रेस पार्टी की सरकार के कामों को जनता पसंद कर रही है. राजस्थान मे मिशन 25 पूरा होगा. उन्होंने कर्नल बैंसला के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर पायलट ने कहा कि भाजपा सिर्फ वादों की सरकार है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पर फर्क नहीं पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details