भीलवाड़ा. शाहपुरा कस्बे में युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर शुक्रवार को कस्बेवासियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन करने और बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में पांच से अधिक लोगों को हिरासत में लिया.
शाहपुरा हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन कर रहे 5 लोग हिरासत में - custody code
आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुलिस ने पांच से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. साथ ही हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा.
ग्रामीण ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि शाहपुरा तहसील के गणेशपुरा के दुर्गा लाल हत्या मामले में पुलिस मिलीभगत करके आरोपियों को बचाना चाह रही है. इसके विरोध में वे वहां पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने आए. उनकी मांग यह है कि जांच शाहपुरा थाना अधिकारी से लेकर अन्य किसी थाना अधिकारी को दे दी जाए, जिससे कि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
वहीं पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जब प्रदर्शनकारियों को नारे लगाने से रोका तो भी ग्रामीणों ने नारे लगाने बंद नहीं किए. इस पर उन्होंने आचार संहिता और बिना बताए प्रदर्शन करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के निष्कासित उदय लाल भडाणा सहित पांच से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. साथ ही ग्रामीणों को भी जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर से हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया.