राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: लांबिया कला टोल प्लाजा पर लग रही वाहनों की लंबी कतारें, बंद हैं अधिकतर बूथ

भीलवाड़ा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-79 पर बने लांबिया कला टोल प्लाजा पर अधिकतर बूथ बंद होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग रहीं हैं. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि टोल प्लाजा पर बूथ बंद नहीं रखे जा सकते, मामले में कार्रवाई की जाएगी.

वाहन चालक परेशान, Bhilwara News
भीलवाड़ा के लांबिया कला टोल प्लाजा पर वाहन चालक हो रहे परेशान

By

Published : May 29, 2020, 12:22 PM IST

भीलवाड़ा. देश में कोरोना वायरस की चेन खत्म करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. लेकिन, भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-79 पर सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यक पालना नहीं हो पा रही है. साथ ही अधिकतर टोल प्लाजा के कई बूथ बंद होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति की वजह टोल प्रबंधक की हठधर्मिता बताई जा रही है.

ईटीवी भारत की टीम जब लांबिया कला टोल प्लाजा पर जायजा लेने पहुंची तो अधिकतर बूथ बंद दिखाई पड़े. इसकी वजह से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. यहां वन-वे पर 8 बूथ हैं, जिसमें से फिलहाल सिर्फ 3 चालू किए गए हैं.

इस टोल प्लाजा से होकर जयपुर से उदयपुर जा रहे वाहन चालक सुनील साहू ने कहा कि टोल प्रबंधक की हठधर्मिता से काफी परेशानी हो रही है. अधिकतर बूथ बंद हैं. वहीं, वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. यहां 15 मिनट इंतजार करना पड़ा, जिससे समय के साथ ही ईधन की भी काफी खपत हुई.

भीलवाड़ा के लांबिया कला टोल प्लाजा पर वाहन चालक हो रहे परेशान

पढ़ें:टिड्डी प्रभावित किसानों से मिले सांसद बोहरा, सरकार से की फसल खराबे के गिरदावरी की मांग

वहीं, टोल प्रबंधक नागेंद्र सिंह राठौड़ पहले तो वाहनों की लंबी कतारों के सवाल को टालते नजर आए. फिर उन्होंने कहा कि अधिकतर बूथ बंद होने की वजह हमारे पास कर्मचारी मौजूद नहीं होना है. साथ ही कहा कि हम पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं.

इस मामले को लेकर जब राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी सत्येंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जिले के लांबिया कला टोल प्लाजा पर बूथ बंद नहीं रखे जा सकते. अगर ऐसा मामला है तो जल्द वाहन चालकों को राहत दिलवाकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details