राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: रोडवेज में यात्री भार हुआ कम, लाखों के राजस्व की हो रही हानि - रोडवेज में लाखों के राजस्व की हो रही हानि

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत पाबंदियों के चलते रोडवेज का यात्री भार कम होता जा रहा है, और इसका नुकसान अब भीलवाड़ा आगार को भी उठाना पड़ रहा है. भीलवाड़ा डिपो के मुख्य प्रबंधक अनिल पारीक ने बताया कि वहीं कोरोना के कारण रोडवेज को रोजना 8 से 9 लाख रूपए रोजाना नुकसान हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर....

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, bhilwara news
रोडवेज में यात्री भार हुआ कम

By

Published : Apr 20, 2021, 9:30 AM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका नुकसान अब भीलवाड़ा आगार डिपो को भी उठाना पड़ रहा है, जहां राजस्थान पथ परिवहन निगम के भीलवाड़ा डिपो के मुख्य प्रबंधक अनिल पारीक ने कहा कि वर्तमान में यात्री भार कम हो गया है, जिससे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है.

रोडवेज में यात्री भार हुआ कम

बता दें कि कोरोना के बढते संक्रमण से राजस्‍थान पथ परिवहन निगम भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज आगार को काफी नुकसान उठाना पड रहा है. वहीं कोरोना के कारण बसों में आधे से भी कम व्‍यक्तियों को बसों में बिठाया जा रहा है. इसके साथ ही बस स्‍टेण्‍ड पर सेनेटाईज के साथ ही थर्मल स्‍क्रेनिंग की व्‍यवस्‍था भी की गयी है. वहीं कोरोना के कारण रोडवेज को रोजना 8 से 9 लाख रूपए रोजाना नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : जोधपुर में रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही सख्ती...यात्री मित्र टीम कर रही निगरानी, लेकिन लोकल डिब्बे राम भरोसे

भीलवाड़ा आगार के मुख्‍य प्रबन्‍धक अनिल पारीक ने कहा कि रोडवेज परिसर में कोरोना गाइड लाइन की पालना करवायी जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने बसों में 50 प्रतिशत यात्रियों की कमी कर दी है, जिससे की कोरोना संक्रमण ना फैल सकें. इसके साथ ही हम यात्रियों से भी निवेदन कर रहे है कि वह मास्‍क और सेनेटाइजर का उपयोग करें. मालूम हो कि पहले रोडवेज रोजाना करीब 12 से 13 लाख रूपए की आय करता था मगर अब यह घटकर 3 से 4 लाख रूपए ही रह गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details