राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जहाजपुर नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर से मिले 16 पार्षद - rajasthan

भीलवाड़ा की जहाजपुर नगरपालिका में कांग्रेसी राज में कांग्रेसी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करने की तैयारी शुरू हो गई है. जहां जहाजपुर नगरपालिका के 20 पार्षदों में से 16 पार्षद जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से मुलाकात करने पहुंचे.

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला कलेक्टर से 16 पार्षदों ने की मुलाकात

By

Published : Jun 19, 2019, 5:25 PM IST

भीलवाड़ा. जहाजपुर नगरपालिका से कांग्रेस चेयरमैन विवेक मीणा के खिलाफ नगरपालिका के पार्षद ही लामबंद हो गए. जहां प्रदेश में कांग्रेस शासन में कांग्रेस के चैयरमेन के खिलाफ ही आवाज मुखर होने लग गई है. विवेक मीणा के खिलाफ आज 20 पार्षदों में से 16 ने क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से मुलाकात की और उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस मुलाकात के बाद जिला कलेक्टर ने मामले की सुनवाई करते हुए नियमसंगत तारीख दी है.

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला कलेक्टर से 16 पार्षदों ने की मुलाकात

अविश्वास प्रस्ताव पेश करने आए जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि जहाजपुर नगरपालिका से कांग्रेस के चेयरमैन विवेक मीणा के खिलाफ विगत 5 वर्ष से जहाजपुर की जनता परेशान है. जनता की भावनाओं को देखते हुए चुने हुए पार्षद आज अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से मुलाकात करने पहुंचे है और उनके सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.

अब देखना यह होगा कि जहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. वहीं भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से कांग्रेस के ही नगर पालिका चेयरमैन है. उनके खिलाफ जो स्थानीय पार्षद जिला कलेक्टर के सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने आए है, वहां उनका अविश्वास प्रस्ताव पेश होता है या नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details