भीलवाड़ा. जिले की हुरड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने पर्यावरण बचाने की अनूठी पहल की है. जहां पंचायत समिति परिसर में लगे पेड़ों पर भित्ति चित्र बनाए हैं. पंचायत समिति के प्रधान व विकास अधिकारी ने कहा कि इसी तरह पंचायत समिति क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पेड़ों पर भित्ति चित्र बनाए जाएंगे. जिससे लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पशु-पक्षियों के संवर्धन का काम (Mural painting on trees in Bhilwara) करेंगे.
हुरडा पंचायत समिति की विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने कहा कि पंचायत समिति परिसर में पौधों पर जो भित्ति चित्र बनाए हैं, उनके पीछे मुख्य उद्देश्य पौधों का संरक्षण है. हमने कोविड में देखा कि ऑक्सीजन हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है. उसके बाद हमने महसूस किया कि जो सहज पर्यावरण से मिल रहा है, उनको सुरक्षित करना चाहिए. पौधों को प्राचीन काल में देवता के रूप में मानते थे और पूजा-अर्चना करते थे.