राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19 : भीलवाड़ा में बंद करवाए जा रहे बाजार, जनता कर्फ्यू जैसी स्थिति - आवश्यक सेवाएं

भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के चलते अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा भीलवाड़ा शहर के बाजार बंद करवाने निकले. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर में आवश्यक सेवाएं सुचारू रहेंगी, लेकिन अन्य दुकानों को बंद कराया जा रहा है.

Bhilwara News, कोरोना वायरस
भीलवाड़ा में बंद करवाए जा रहे बाजार

By

Published : Mar 20, 2020, 2:41 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के एक निजी चिकित्सालय में पिछले दिनों 12 से ज्यादा कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा भीलवाड़ा शहर के बाजार बंद करवाने निकले. दोनों अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि जब तक इस वायरस का संक्रमण ज्यादा है, तब तक आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य सेवाएं बंद रखें.

भीलवाड़ा में बंद करवाए जा रहे बाजार

दोनों अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) रेलवे स्टेशन से गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र चौराहा और सर्राफा बाजार पहुंचे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ईटीवी भारत से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आम जनता के हित में आवागमन बंद किया गया है. वहीं, शहर में आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, लेकिन अन्य दुकानों को बंद कराया जा रहा है. साथ ही कहा कि लोग घर में ही अपने परिवार के साथ रहें, जिससे इस वायरस का संक्रमण ज्यादा नहीं फैले.

पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

बाजार बंद करवा रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के तरत पूरे शहर में बाजार बंद करवाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना का प्रकोप कम किया जा सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग कम से कम घर से बाहर निकलें. आवश्यक काम हो तो ही घर से बाहर निकले. अपने घर पर रहकर परिवार और अपना ध्यान रखें, जिससे इसका प्रभाव कम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details