राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कानून व्यवस्था बनाए रखना रहेगी प्राथमिकता : एसपी हरेंद्र कुमार - jaipur gramin sp

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के पद पर सोमवार को जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद से स्थानांतरण होकर आए हरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया. पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार दोपहर 12 बजे भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां तत्कालीन पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के सामने कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता बताई.

जिले में कानून व्यवस्था बनाना रहेगी हमारी रहेगी प्राथमिकता - एसपी हरेंद्र कुमार

By

Published : Jul 8, 2019, 3:08 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक के पद पर हरेंद्र कुमार महावर ने सोमवार दोपहर को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए हरेंद्र कुमार ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में सांप्रदायिक स्थिति को काबू में रखना, साथ ही जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी. वहीं अपराध नियंत्रण में मादक पदार्थों पर कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही जिले में अन्य जो भी अपराध हैं उनको काबू में किया जायेगा. वहीं जनता के बीच में पुलिस के बारे में जो धारणा बनी हैं, उनको लेकर जन मित्र पुलिस बनाने की प्रभावी पहल की जाएगी.

जिले में कानून व्यवस्था बनाना रहेगी हमारी रहेगी प्राथमिकता - एसपी हरेंद्र कुमार

साथ ही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग ज्यादा होने के कारण सड़क दुर्घटनों को भी कम करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. वहीं जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद जो जिले से गुजरने वाली बनास, खारी, कोठारी नदी में जो अवैध बजरी का खनन होता है जिसकी शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा. साथ ही शहर में जो भी अपराध बढ़ रहे है उनकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे और सूदखोर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details