राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में हो रही आधार कार्ड की होम डिलीवरी, वितरित होंगे दो लाख से ज्यादा आधार कार्ड - rajasthan news

भीलवाड़ा में जिला प्रशासन लोगों को जन आधार कार्ड वितरित कर रहा है. जिससे आमजन को केंद्र सरकार और राज्य सरकारी की ओर से दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिल सके. ये जन आधार कार्ड शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ई-मित्र के जरिए लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिसको लेकर भीलवाड़ा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास ने कहा कि जिले में 2 लाख 20 हजार 805 जन आधार कार्ड वितरित किए जाएंगे. जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

भीलवाड़ा न्यूज, rajasthan news
भीलवाड़ा प्रशासन की ओर से लोगों को बांटे जा रहे जन आधार कार्ड

By

Published : Jul 2, 2020, 10:47 AM IST

भीलवाड़ा.जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिले इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले के प्रत्येक ब्लॉक में तीन-तीन पंचायतों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं. जहां लोगों को जन आधार कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ई-मित्र के जरिए जन आधार कार्ड वितरण किए जा रहे हैं. जिससे केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम आदमी आसानी से ले सके.

भीलवाड़ा प्रशासन की ओर से लोगों को बांटे जा रहे जन आधार कार्ड

भीलवाड़ा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में 2 लाख 20 हजार 805 जन आधार कार्ड वितरित किए जाएंगे. इसके लिए हमनें भीलवाड़ा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ही ई-मित्रों के जरिए ये आधार कार्ड वितरण किए जा रहे हैं. बता दें कि 2 लाख 20 हजार 805 में से 1 लाख 14 हजार 100 जन आधार कार्ड ई-मित्रों की ओर से सिटीजन को उपलब्ध करवाए जा चुके हैं.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर की ओर से भीलवाड़ा जिले में वितरण प्रतिशत कम होने के कारण इसको प्रभावी रूप से वितरण करने के लिए 22 जून से 8 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने के लिए कहा गया है. जिसके तहत जिले में वर्तमान में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें-भीलवाड़ा: सैलून की दुकान को लेकर आपसी रंजिश के कारण युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

प्रत्येक पंचायत समिति के क्षेत्र के तीन-तीन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां उन ग्राम पंचायत मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर संचालित ई-मित्र के माध्यम से ये जन आधार कार्ड वितरण हो रहे हैं. ये जन आधार कार्ड मुख्यतः केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकते हैं. जन आधार कार्ड के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मनरेगा, पेंशन योजना सहित सरकार की जो भी योजना है इन के माध्यम से मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details