भीलवाड़ा.जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिले इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले के प्रत्येक ब्लॉक में तीन-तीन पंचायतों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं. जहां लोगों को जन आधार कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ई-मित्र के जरिए जन आधार कार्ड वितरण किए जा रहे हैं. जिससे केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम आदमी आसानी से ले सके.
भीलवाड़ा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में 2 लाख 20 हजार 805 जन आधार कार्ड वितरित किए जाएंगे. इसके लिए हमनें भीलवाड़ा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ही ई-मित्रों के जरिए ये आधार कार्ड वितरण किए जा रहे हैं. बता दें कि 2 लाख 20 हजार 805 में से 1 लाख 14 हजार 100 जन आधार कार्ड ई-मित्रों की ओर से सिटीजन को उपलब्ध करवाए जा चुके हैं.