राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तीन महीने बाद भी अपहृत विवाहिता का सुराग नहीं, पीड़ित परिवार ने SP से लगाई गुहार - Kidnapping case

भीलवाड़ा में तीन महीने पहले एक विवाहिता का अपहरण हुआ था. मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक अपहृत महिला का पता नहीं लगा पाई. इसको लेकर परिजनों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.

पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा

By

Published : May 14, 2019, 11:46 PM IST

भीलवाड़ा. जहाजपुर तहसील क्षेत्र से एक विवाहिता को लुहारिया में रहने वाले दबंगों ने अपहरण कर लिया था. विवाहिता के पति ने जहाजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. लेकिन तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

तीन महीने बाद भी अपहृत विवाहिता का सुराग नहीं

इससे परेशान होकर सोमवार को पीड़ित परिवार ने जहाजपुर के पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा के साथ पुलिस अधीक्षक के सामने न्याय की गुहार लगाई. विवाहिता के सास-ससुर विकलांग हैं. विवाहिता के पास दो बच्चे हैं, जिनके पालन-पोषण में उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा ने कहा कि एक महिला को लुहारिया कला निवासी तेजाराम और लाखाराम घर से वैन में उठाकर ले गए थे. इसकी रिपोर्ट परिजनों ने तीन फरवरी 2019 को जहाजपुर थाने में दर्ज करवाई थी. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं विवाहिता के पति हिम्मत सिंह ने कहा कि उनकी बात पुलिस नहीं सुन रही है. अपहरणकर्ताओं ने उसे बेच दिया या फिर मार दिया. इसका उन्हें अब तक कोई पता नहीं चल पा रहा है. वे लोग पुलिस से इतनी मांग कर रहे हैं कि एक बार उसकी उन्हें पुख्ता जानकारी दे दें, जिससे की पता चल सके की वह इस वक्त कहां और कैसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details