भीलवाड़ा. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दोरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. पूनिया ने पर्यावरण मेले में शिरकत की और मेले में निकाली गई बैलगाड़ी शोभायात्रा में पूनिया ने खुद बैलगाड़ी चलाकर शोभायात्रा की शुरुआत की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि "पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसका निर्वहन करूंगा, भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव तो क्या युद्ध लड़ने के लिए कहेगी तो भी मैं तैयार हूं".
युद्ध लड़ने के लिए भी तैयार हूं : अजमेर लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि "मेरा जीवन पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता की हैसियत से शुरू हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे विधायक व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी. "भविष्य में जो भी जिम्मेदारी पार्टी देगी, उसका मैं निर्वहन करूंगा. मेरा कार्यकर्तापन हमेशा जिंदा रहेगा. पार्टी जिस भूमिका में मुझे चाहेगी, मैं पार्टी के निर्देशों का पालन करूंगा. भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव तो क्या युद्ध लड़ने के लिए कहेगी तो भी मैं तैयार हूं."