राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: ट्रक की चपेट में आने से पैंथर की मौत...10 दिन के भीतर दूसरी घटना

भीलवाड़ा में गर्मी के चलते पैंथर का जंगल से बाहर निकलना उसकी मौत कारण बन गया. ऐसे में सोमवार सुबह लगभग 4 बजे सड़क पार करते हुए तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से पैंथर की मौत हो गई.

मृतक पैंथर

By

Published : Apr 8, 2019, 5:16 PM IST

भीलवाड़ा.जहां एक तरफ धीरे-धीरे विकट गर्मी का मौसम पांव पसार रहा है. वहीं दूसरी तरफ जंगली जानवरों के लिए काल भी बन रहा है. ऐसे में जैसे ही जानवर जंगलों से पानी की तलाश में बाहर निकलते है. वैसे ही वे सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो रहे हैं.

बता दें कि एक ऐसी ही घटना सोमवार सुबर लगभग 4 बजे हुई. जब एक पैंथर जंगल से बाहर निकलकर सड़क पार ही कर रहा था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक का शिकार हो गया. ऐसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मालूम हो कि 10 दिन के भीतर यह दूसरी घटना है.
कुछ यूं घटित हुई घटना

भीलवाड़ा में क की चपेट में आने से पैंथर की मौत

गौरतलब हो कि मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में लाडपुरा वन एरिया के मालझर और मैनाली के बीच एक पैंथर घुमते-घुमते हाईवे पर आ गया, जिसके कारण उसे किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पर मांडलगढ़ थाना पुलिस और वन सुरक्षा समिति के अध्‍यक्ष सत्‍यनारायण जोशी पहुंचे. उन्‍होंने पैंथर के शव को कब्‍जे में लेकर सोमवार सुबह उसका अंतिम संस्‍कार करवाया. आपको बता दें कि ऐसा ही हादसा 10 दिन पूर्व 29 मार्च को गुरलां ग्राम के पास में भी हुआ था. जहां पैंथर सड़क पर आने के कारण अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details