जालोर.भीलवाड़ा में दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार चल रहे राजू फौजी के राइट हैंड और एक लाख के इनामी बदमाश पाबुराम गोरसिया को भीलवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार सुबह 3 बजे भीलवाड़ा पुलिस ने जालोर और बाड़मेर पुलिस की मदद से जालोर के भाटीप गांव में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा: 2 सिपाहियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस के साथ भीलवाड़ा पुलिस ने आरोपी के ननिहाल में दबिश दी तो पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश के पैर के गोली लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में दो कांस्टेबल की हत्या के मामले में फरार चल रहे पाबुराम गोरसिया के ननिहाल भाटीप में होने की जानकारी भीलवाड़ा पुलिस को थी. ऐसे में बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जालोर के साथ बाड़मेर की पुलिस टीम के साथ भीलवाड़ा पुलिस ने शनिवार तड़के आरोपी के ननिहाल भाटीप गांव में दबिश दी.
जालोर अस्पताल में उपचार जारी
पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन तस्कर ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में बदमाश पाबुराम गोरसिया घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश पाबुराम को जालोर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है.
पढ़ें- भीलवाड़ा में दो कांस्टेबल की हत्या मामले में वांछित आरोपित ने चित्तौड़गढ़ कोर्ट में किया सरेंडर
2 दिन पहले आरोपी रमेश विश्नोई ने किया था सरेंडर
बता दें, इस मामले में फरार चल रहे राजू फौजी के साथी रमेश विश्नोई ने भी 4 अगस्त को चित्तौड़गढ़ एनडीपीएस कोर्ट में सरेंडर किया था. रमेश विश्नोई उर्फ रमेश भानिया ने यह सरेंडर पुलिस के एनकाउंटर के डर से किया है. रमेश भानिया को पुलिस पिछले कई महीनों से ढूंढ रही थी. पुलिस के एनकाउंटर के डर के चलते रमेश ने मानवाधिकार आयोग में भी अपील की है.
यह है पूरा मामला
भीलवाड़ा से मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर तस्कर चार वाहनों में गत 10 अप्रैल की रात जोधपुर लौट रहे थे. एक एसयूवी गाड़ी में रामदेव सवार था. वह चालक के पास वाली सीट पर बैठा था. इसी दौरान मारवाड़ के तस्कर राजू फौजी और उसके साथियों ने 10 अप्रैल की रात को कोटड़ी थाने के कांस्टेबल औकार रायका और रायला के कांस्टेबल पवन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मुख्य सरगना सुनील डूडी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अब गिरोह के सरगना राजू फौजी और उसके साथियों की तलाश कर रही है. ये पांचों प्रदेश के कई स्थानों में वांछित हैं.