भीलवाड़ा. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से नगर परिषद के टाउन हॉल में करियर गाइडेंस सेमिनार (Career Guidance Seminar in Bhilwara) आयोजित किया गया. इस सेमिनार में जिले की 11 मॉडल स्कूलों के 550 बच्चों ने भाग लिया. सेमिनार के दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बच्चों के करियर से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भविष्य मे कुछ हासिल करना है तो मेहनत और एकाग्रता बेहद जरूरी है.
कलेक्टर मोदी सहित कई अधिकारियों ने बच्चों को करियर से जुड़े कई टिप्स दिए. इस दौरान बच्चों के मन में उठ रहे सवालों का भी उन्होने जवाब दिया. जिला कलेक्टर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में हर सफलता को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और एकाग्रता ही मूल मंत्र है. उन्होंने कहा कि नियमित पढ़ाई के बाद जब अपना करियर चुनने का समय आए तब आपके मन और इच्छा के अनुरूप ही आगे की पढ़ाई करें. कार्यक्रम में सवालों के जवाब देने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया.
भीलवाड़ा में करियर गाइडेंस सेमिनार पढ़ें. टीना डाबी ने बालिकाओं का किया मार्गदर्शन, शेयर किए सफलता के टिप्स...
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले की 11 मॉडल स्कूलों के 550 बच्चे सेमिनार में भाग (Bhilwara Collector Share Tips With students) लेने पहुंचे. बच्चों को करियर संबंधी जानकारी दी गई. जिससे बच्चे आगामी समय में अपना बेहतर भविष्य बना सकें. उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में जो सवाल होते हैं वह कच्चे घड़े की तरह होते हैं, जिन्हें जैसा चाहें वैसा रूप प्रदान किया जा सकता है. सेमिनार में भाग लेने आए विद्यार्थियों ने कहा कि हमें यहां काफी कुछ सिखने को मिला है. उन्होंने कहा कि हमने यह जाना है कि कभी भी दबाव में आकर करियर नहीं चुनना चाहिए.
बच्चों से सवाल-जवाब के दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्यैष्ठा मैत्रेयी, एडीएम प्रशासन डॉ. राजेश गोयल, आईएएस प्रशिक्षु गौरव बुड़ानिया मौजूद रहे. साथ ही जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा छीपा, जिला रसद अधिकारी आरएएस निरमा विश्नोई , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महावीर कुमार शर्मा ने भी सेमिनार में भाग लिया.