राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cabinet reorganization in Rajasthan: रामलाल जाट होंगे कैबिनेट में शामिल, जानिए उनका अब तक का सफर - Sachin Pilot

राजस्थान में जिस गहलोत कैबिनेट पुनर्गठन (Cabinet reorganization in Rajasthan) का इंतजार पिछले 6 महीनों से हो रहा था, आज वह पूरा हो जाएगा. गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) में इस बार कांग्रेस विधायक रामलाल जाट (Ramlal Jat) को भी शामिल किया गया है. जाट ने पुलिस के सिपाही से कैबिनेट मंत्री तक का सफर पूरा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Ramlal Jat, Cabinet reorganization in Rajasthan
Ramlal Jat

By

Published : Nov 21, 2021, 8:05 AM IST

भीलवाड़ा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की कैबिनेट का पुनर्गठन (Cabinet reorganization in Rajasthan) हो रहा है. जहां भीलवाड़ा जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक और मुख्यमंत्री के सबसे करीबी रामलाल जाट (Ramlal Jat) को मुख्यमंत्री की कैबिनेट में शामिल किया गया है. जाट को कैबिनेट (Gehlot Cabinet) में शामिल करने से जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

पढ़ें- गहलोत की टीम में ये चेहरे होंगे शामिल..11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र (Mandal constituency) से कांग्रेस के विधायक रामलाल जाट (Ramlal Jat) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट (Ashok Gehlot Cabinet) में शामिल किया है . रामलाल जाट का जन्म भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले की हुरडा पंचायत समिति की अंटाली ग्राम पंचायत के छोटे से गांव प्रतापपुरा में हुआ था. इनके पिता जमनालाल जाट किसान थे और उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा भी गांव से प्राप्त की. उसके बाद अंटाली व कॉलेज शिक्षा अजमेर जिले के विजयनगर कस्बे में स्थित प्राज्ञ महाविद्यालय से की.

यहां से शुरू हुई राजनीति

पढ़ाई के बाद जाट को पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) की नौकरी मिली. उसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने राजनीति में शुरुआत की. जहां लोकतंत्र के पहले पायदान पर भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (Co-operative Milk Union Bhilwara) के अध्यक्ष के लिए उन्होंने गांव प्रतापपुरा से ही डेयरी अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और फिर भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष बने. यहीं से जाट की राजनीति (Politics of Jat) में शुरुआत हुई थी. इसके बाद अब तक लगातार धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए.

रामलाल जाट (Ramlal Jat) ने वर्ष 1998 में हुरड़ा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) के विधायक के रुप में चुनाव लड़ा और विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) पहुंचे. उसके बाद हुरड़ा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र आसींद और शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में विलय होने के कारण जाट ने मांडल व आसींद विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमाया. रामलाल जाट (Ramlal Jat) ने अब तक हुरड़ा- बनेड़ा, आसींद और मांडल विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 बार चुनाव लड़े. जिसमें से एक बार आसींद विधानसभा क्षेत्र से पराजय का मुंह देखना पड़ा और चार बार विजय हुए.

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री

मांडल विधायक रामलाल जाट (Ramlal Jat) पूर्ववर्ती गहलोत सरकार (Gehlot Government) में वन, पर्यावरण व खनन राज्य मंत्री थे. इस बार इनको मंत्री नहीं बनाया गया और अब शामिल किया गया है. वर्तमान में वे भीलवाड़ा दूध उत्पादक सहकारी संघ (Co-operative Milk Union Bhilwara) के अध्यक्ष हैं.

पढ़ें- Cabinet reorganization in Rajasthan: मंत्रिमंडल में किसकी लॉटरी लगेगी इसका मुझे भी बेसब्री से इंतजार: CM अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के दूसरे दिन ही विधायक के साथ ही डेयरी अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए सहकारिता के नियम में परिवर्तन किया था. इसी के तहत जाट (Ramlal Jat) दोनों पद पर काबिज हैं. जहां जाट को मुख्यमंत्री की कैबिनेट (Gehlot Cabinet) में शामिल करने के बाद अब भीलवाड़ा दूध उत्पादक सहकारी संघ का पद छोड़ना पड़ेगा.

कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

भीलवाड़ा जिले के मांडल से विधायक रामलाल जाट (Ramlal Jat) को गहलोत कैबिनेट (Rajasthan Cabinet) में शामिल करने के बाद जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. भीलवाड़ा जिले में जो विकास की रफ्तार धीमी है, लोगों को उम्मीद है कि अब विकास के नये-नये आयाम स्थित होंगे.

सीपी जोशी के भी करीबी माने जाते हैं

वर्तमान में रामलाल जाट विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी (CP Joshi) के करीबी माने जाते हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के भी भरोसेमंद हैं. जब भीलवाड़ा से डॉक्टर सीपी जोशी चुनाव लड़कर भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बने तब भीलवाड़ा जिले में काफी काम करवाया था और जोशी के काफी करीबी हैं.

सरकार बचाने के समय भी जाट थे एक्शन मोड में

गत वर्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच जब विधायकों की खींचतान चली तब जाट भी मुख्यमंत्री के भरोसेमंद होने के कारण उनके कैंप की कैम्पेनिंग (Gehlot Camp) कर रहे थे. जब जैसलमेर सूर्यगढ़ होटल से एक विमान में तमाम विधायक बैठकर जयपुर आ रहे थे, तब जाट ने तमाम विधायकों के साथ हंसी में चुटकी लेते हुए कहा कि कहीं अमित शाह (Amit Shah) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पता चल गया तो इस विमान को दूसरी जगह लैंडिंग करवा देंगे. जिस पर सभी विधायकों ने हंसी ली थी और वह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Video Viral) हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details