भीलवाड़ा. एक बार फिर भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भी उद्योगपति व सांसद सुभाष बहेडिया पर भाजपा ने विश्वास जताया है. लगातार तीसरी बार केंद्रीय नेतृत्व भाजपा ने बहेडिया को प्रत्याशी बनाया है. बहेडिया को टिकट मिलने की घोषणा के साथ ही सांसद बहेडिया के घर पर नेताओं और उनके समर्थकों का तांता लग गया.
बहेडिया एक बार विधानसभा और दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. अब वह एक बार फिर लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सांसद बहेडिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे तीसरी बार टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है. मैं उस पर खरा उतरूंगा.
सुभाष बहेडिया, भाजपा उम्मीदवार वहीं उन्होंने बताया कि किसानों की आय को दुगना करने का प्रयास करूंगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मेरी प्राथमिकता रहेगी. वहीं चम्बल योजना जो कांग्रेस समय मे कागजों में सिमट रह गयी थी. उसे हमारे कार्यकाल में पूरा किया गया. जिसमें 80% गांवों में पीने का पानी पहुंचाने का अथक प्रयास किया.
पहली सूची में राजस्थान के 16 सीटों के उम्मीदवार
सीट उम्मीदवार
- गंगानगर- निहालचंद मेघवाल
- बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
- झुंझुनूं- नरेंद्र खींचड़
- सीकर- सुमेधानंद सरस्वती
- जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- जयपुर- रामचरण बोहरा
- टोंक -सवाईमाधोपुर- सुखबीर सिंह
- अजमेर- भागीरथ चौधरी
- पाली- पीपी चौधरी
- जोधपुर- गजेंद्र सिंह शेखावत
- जालोर- देवजी पटेल
- उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा
- चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
- भीलवाड़ा- सुभाष चंद्रा बाहेडिया
- कोटा- ओम बिड़ला
- झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह