राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार और बाइक की टक्कर में 2 की मौत - Two killed

भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल और मारुति वेन के भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.

भीलवाड़ा में कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत

By

Published : Jul 9, 2019, 3:22 PM IST

भीलवाड़ा.मांडल थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल और कार में टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. इस पर इलाज के दौरान घायलों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीलवाड़ा: कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत

मामले में जानकारी देते हुए मांडल चौकी इंचार्ज राजेश शर्मा ने बताया कि मृतक कुलदीप और राजकुमार किसी कार्यक्रम में शिरकत होकर अपने घर भीलवाड़ा की ओर लौट रहे थे. जब वह मांडल थाना स्थित कोठारी नदी पर बनी पुलिया पर पहुंचे तो पीछे से लापरवाही से चलाते हुए एक वैन ड्राइवर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वही इस पर उपचार के दौरान मृतक कुलदीप और राजकुमार में दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details