भीलवाड़ा. जिला में इन दिनों परिवहन निरीक्षक टीमें वाहनों की धरपकड़ कर उनसे बकाया कर वसूल रही हैं.भीलवाड़ा जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन (धूलंडी के दिन को छोड़कर) जिले के सभी वाहन चालका अपना बकाया कर जमा करवा सकते हैं और जो वाहन स्वामी बकाया कर जमा नहीं करवा रहे हैं, उनके वाहन को परिवहन विभाग की टीम ले जाकर कर वसूल रही है.
भीलवाड़ा परिवहन कार्यालय वसूल रहा वाहनों का बकाया कर... 24 करोड़ का लक्ष्य - वाहन
भीलवाड़ा परिवहन कार्यालय वाहन का बकाया कर वसूली में जुटा हुआ है. मार्च महीने में वाहन वसूली के लिए 24 करोड का लक्ष्य रखा गया है.
भीलवाड़ा जिला परिवहन कार्य के निरीक्षक महेश शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मार्च माह में भीलवाड़ा जिला परिवहन कार्यालय को 24 करोड़ का लक्ष्य दिया है. इसी के तहत जिले के बस, ट्रक और अन्य वाहनों से कर वसूली की जा रही है. जिले में हर जगह हमारी टीमें गठित हैं.
उन्होंने बताया कि वो वाहन मालिकों को ये भी कहते हैं कि जिनका भी कर बाकी है, वो जल्द से जल्द जिला परिवहन कार्यालय में जमा करवा दें, जिससे वाहन मालिकों को कोई अग्रिम परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.