भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को मासिक जनसुनवाई का आयोजन (Public hearing in Bhilwara Collectorate) हुआ. जहां जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने शहर में आमजन की समस्याओं को लेकर अधिकारियों पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनता की समस्याओं का निस्तारण नहीं कर अपने ही कामों में लगे हुए हैं. इस तरह की जनसुनवाई का कोई फायदा नहीं है.
दुर्गेश शर्मा ने कहा कि जिलाधीश कार्यालय में जनसुनवाई में विकास कार्य और जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर लिखित में अपनी बात रखी. हालांकि समस्याओं का निस्तारण नहीं होने के चलते दोबारा कलेक्टर को शहर में अतिक्रमण और सीवरेज की समस्याओं से अवगत करवाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी शहर की जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. अगर जल्द समाधान नहीं मिलेगा, तो आंदोलन किया जाएगा.