भीलवाड़ा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी के आकस्मिक निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को भीलवाड़ा भाजपा जिला संगठन की ओर से शहर के माहेश्वरी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया, जिसमें जिले के समस्त राजनेता व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
मदन लाल सैनी के निधन पर भीलवाड़ा भाजपा संगठन ने दी श्रद्धांजलि - राजस्थान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है. इस कड़ी में भीलवाड़ा भाजपा संगठन की ओर से भी बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिले के समस्त राजनेता व संगठन के पदाधिकारियों सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि सोमवार शाम दिल्ली एम्स में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने अंतिम सांस ली. बुधवार शहर के माहेश्वरी भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया. जिसमें भीलवाड़ा जिले के समस्त राजनेता व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे. माहेश्वरी भवन में शाम को समस्त भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और मदन लाल सैनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मदन लाल सैनी के जीवनी के बारे में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया गया.
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि मदन लाल सैनी का जीवन उनकी निष्ठा समर्पित व विनम्र जीवन रहा है. उनका अवसान आकस्मिक है. लगता नहीं था कि वह हमारे बीच से इतने जल्दी चले जाएंगे. उनके अवसान से पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता शौक मग्न है. आज उन्हीं की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया है. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल सहित जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.