भीलवाड़ा. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 142 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भीलवाड़ा में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,238 पर पहुंच चुका है. बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एन नकाते ने, समस्त चिकित्सा अधिकारियों को संक्रमण को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
वहीं भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में, 142 कोरोना सक्रमित मिले हैं. जिसमें से आसींद में 1, गुलाबपुरा में 6, गंगापुर में 1, सुवाणा में 5 ,जहाजपुर में 1, मांडल में 2, मांडलगढ़ में 1, रायपुर में 3, शास्त्री नगर भीलवाड़ा में 15, काशीपुरी में 22, सुभाष नगर में 21 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
पढ़ें:Special : संचालन के बाद भी नहीं सुधरे सीकर रोडवेज के हालात, रोजाना लाखों का नुकसान
साथ ही चपरासी कॉलोनी में 15,चंद्रशेखर आजाद 7, बापू नगर में 21, सांगानेर में पांच, सांगानेरी गेट 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही सबसे ज्यादा सक्रमित मरीज भीलवाड़ा शहर में मिले हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश में कोरोना अपडेट…
जयपुर में मंगलवार की सुबह कोरोना के 799 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद राजस्थान में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 4 हजार 937 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर से सबसे अधिक 141 संक्रमित मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 49, अलवर से 53, बांसवाड़ा से 16, बारां से 15, भरतपुर से 23, भीलवाड़ा से 38, बीकानेर से 24, बूंदी से 11, चित्तौड़गढ़ से 10 चूरू से 14 केस दर्ज हुए हैं.