राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: 4 इलाकों में लगा जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

भरतपुर के 4 इलाकों में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू लगाया जा चुका है. इसमें नमक कटरा, आनंद नगर, माली मोहल्ला और गोपालगढ़ शामिल है. इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों में कई कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं, बुधवार को प्रशासन ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का दौरा कर कार्रवाई की.

जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू, Bharatpur News
भरतपुर के 4 इलाकों में लगा कर्फ्यू

By

Published : Jun 17, 2020, 3:59 PM IST

भरतपुर. जिले में दिन पर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1097 पर पहुंच चुका है. ऐसे में चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहींं, शहर के जिन इलाकों में ज्यादा मरीज मिले हैं, उन इलाकों में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू लगा दिया गया है.

भरतपुर के 4 इलाकों में लगा कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए 4 इलाकों (नमक कटरा, आनंद नगर, माली मोहल्ला और गोपालगढ़) में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को प्रशासन ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों और शहर के कई इलाकों का दौरा किया. इस दौरान कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में जो भी दुकान खुली मिली, उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों के चालान काटे गए और चाट की दुकानों में लोगों को अंदर बैठाने पर भी चालान काटे गए.

पढ़ें:जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 17,545 वाहन जब्त, 1 करोड़ का जुर्माना वसूला

एडीएम सिटी राजेश गोयल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुछ इलाकों को चिन्हित किया गया है. ये इलाके ऐसे हैं, जहां पिछले दिनों में अचानक कोरोना संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं. मंगलवार को जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने ऐसे इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. इसके बाद 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों का भी दौरा किया गया, जहां भी लापरवाही देखी गई, वहां चालान काटे गए और समझाइश भी की गई.

राजस्थान में 122 नए मरीज, एक और मरीज की मौत

अनलॉक 1.0 के बाद शहरों में कोरोना के आंकड़े परेशानी बढ़ा रहे हैं. प्रदेश में बुधवार सुबह 10.30 बजे आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में 122 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा भरतपुर में 28 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं, बुधवार सुबह 10.30 बजे 1 मरीज की मौत भी हो गई, जिससे प्रदेश में मौत का आंकड़ा 309 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details