राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग थाने पर पॉजिटिव व्यक्ति के पिता के संपर्क में आए लोगों की कराई गई स्क्रीनिंग

भरतपुर के डीग के मलाहा गांव में बुधवार को एक युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. युवक कोतवाली थाना पर कार्यरत हेड कांस्टेबल के बेटे हैं. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने युवक के पिता के संपर्क में आए 9 लोगों को स्क्रीनिंग कर कोरोना जांच के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेजा है.

Bharatpur news, corona positive, corona virus
डीग में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

By

Published : May 14, 2020, 4:27 PM IST

Updated : May 14, 2020, 6:15 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले के मलाहा में बुधवार को एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. युवक कोतवाली पर कार्यरत हेड कांस्टेबल का बेटे है. इसके बाद जाने के बाद डीग में उसके पिता के संपर्क में आए लोगों को स्क्रीनिंग कर सैंपलिंग के लिए भरतपुर भेजा गया है. वहीं चिकित्सा अधिकारी हिमांशु पाराशर के निर्देश पर गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीम डीग कोतवाली पहुंची, जहां पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया और हेड कांस्टेबल के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली.

गौरतलब है कि गांव मलहा का 28 वर्षीय युवक 13 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला. युवक के पिता जो डीग थाना कोतवाली पर हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने अपने बेटे को निजी वाहन से 10 मई को दिल्ली ले गए और उसी दिन दिल्ली से वापस भरतपुर आए थे. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को आरबीएम अस्पताल में दिखाया और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आइसोलेट किया.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर CM गहलोत का ट्वीट, दिए ये सुझाव

11 मई को युवक की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट 13 मई को आई, जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिस पर हेड कांस्टेबल के संपर्क में आए 9 लोगों को स्क्रीनिंग कर सैंपलिंग के लिए आरबीएम अस्पताल भरतपुर भेजा गया है.

Last Updated : May 14, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details