डीग (भरतपुर). जिले के मलाहा में बुधवार को एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. युवक कोतवाली पर कार्यरत हेड कांस्टेबल का बेटे है. इसके बाद जाने के बाद डीग में उसके पिता के संपर्क में आए लोगों को स्क्रीनिंग कर सैंपलिंग के लिए भरतपुर भेजा गया है. वहीं चिकित्सा अधिकारी हिमांशु पाराशर के निर्देश पर गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीम डीग कोतवाली पहुंची, जहां पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया और हेड कांस्टेबल के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली.
गौरतलब है कि गांव मलहा का 28 वर्षीय युवक 13 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला. युवक के पिता जो डीग थाना कोतवाली पर हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने अपने बेटे को निजी वाहन से 10 मई को दिल्ली ले गए और उसी दिन दिल्ली से वापस भरतपुर आए थे. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को आरबीएम अस्पताल में दिखाया और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आइसोलेट किया.