कामां (भरतपुर). जिले के एसडीएम कार्यालय के बाहर एक विधवा महिला जमीनी विवाद के चलते अपने परिवार सहित भूख हड़ताल कर प्रशासन से न्याय की मांग की. इस दौरान पीड़ित विधवा महिला राधा देवी ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसने अपने खेत को बेचकर परिवार के रहन-सहन के लिए कस्बा के पास एक जमीन खरीदी थी. जहां वे अपने परिवार के साथ रह सके, लेकिन कुछ लोगों ने निर्माण के दौरान उनकी बनी बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया. जिसके बाद उसने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की.
जिसके बाद वह एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गई. जहां एसडीएम बनवारीलाल शर्मा ने समझाइश कर शीघ्र नियम अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद पीड़ित विधवा महिला ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी. वहीं बनवारीलाल शर्मा विवादित जमीनी पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित विधवा महिला द्वारा टायरा मोड़ के पास जमीन खरीदी है. जिसके पीछे दूसरे खेत वाले व्यक्ति का रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. जिसमें दोनों ही पक्षों द्वारा भरतपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में जाकर शिकायत की गई, लेकिन पीड़ित विधवा महिला एसडीएम कार्यालय के बाहर आकर भूख हड़ताल पर बैठ गई. जो गरीब स्थिति से जूझ रही है. जैसे-तैसे करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है. जो अपने खरीदी हुई जमीन में बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रहे थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने आकर बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया.