भरतपुर.शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत (Bharat Road Accident) हो गई. दुर्घनटा में बाइक पर सवार महिला सड़क के गड्ढे में जा गिरी जिससे उसकी की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को कस्बा नदबई निवासी रजनी अपने पति राजवीर के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के हाथरस से नदबई लौट रही थी. मथुरा-भरतपुर बाइपास पर सहना बलि के पास राजवीर और एक अन्य व्यक्ति की बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.