राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बाहरी लोगों के मतदाता सूची में नाम जुड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम को दिया ज्ञापन - मतदाता सूची

भरतपुर के हरनगर ग्राम पंचायत की मतदान सूची में कुछ बाहरी लोगों ने अपना नाम जोड़ दिया. इसके विरोध में ग्रामीमों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन भी दिया और बाहरी व्यक्ति का नामांकन निरस्त कराने और मतदाता सूची से उसका नाम काटने की मांग की.

भरतपुर की खबर, memorandum to SDM
उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण

By

Published : Jan 21, 2020, 8:29 PM IST

बयाना (भरतपुर).हरनगर ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में अंतिम समय पर गैर कानूनी रूप से कुछ बाहरी लोगों ने अपना नाम जोड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के अलावा एक व्यक्ति ने सरपंच पद के लिए भी नामांकन किया है, जो की नियमानुसार गलत है. ग्रामीणों ने बताया कि नामांकन दाखिल करने वाले व्यक्ति ने झूठे शपथ पत्र और गलत जानकारियां भी दी हैं. जबकि वह हरनगर ग्राम पंचायत का मूल निवासी भी नहीं है.

मतदान सूची में बाहरी लोगों के नाम जोड़े जाने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

पढ़ें:गांवां री सरकार: 103 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 1 हजार 539 ने भरे नामांकन

शिकायत के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण-

ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया और बाहरी व्यक्ति का नामांकन निरस्त कराने और मतदाता सूची से उसका नाम काटने की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि तीसरे चरण के तहत बयाना की 40 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को मतदान होने हैं. इसके लिए 630 लोगों ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details