भरतपुर. राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में ग्रामीणों को पट्टे जारी करने की कार्य योजना बनाई गई है लेकिन भरतपुर में ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से उसका विरोध करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया.
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश संघ के आवाहन पर कामां पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों ने राज्य के उप मुख्यमंत्री के नाम कामां विकास अधिकारी के.के.जैमन को ज्ञापन सौंपकर राज सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर के दौरान ग्राम पंचायतों में पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे देने और भूखंड आवंटन करने हेतु राज्य सरकार ने आदेश जारी किया गया था.