कामां (भरतपुर).क्षेत्र में दिनों-दिन बढ़ती बाइक लूट की घटनाओं के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अव्वल दर्जे के बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश कामां नोनेरा मार्ग पर गांव नंदेरा बास के समीप गुडगांवा कैनाल के पुल पर वारदात की फिराक में खड़ा था.
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने कामां थाना क्षेत्र से तीन और जुरहरा थाना क्षेत्र से तीन बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस की ओर से आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. अन्य करीब सैकड़ों वारदातों के खुलने की संभावना है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि पिछले कई महीनों से कामां थाना क्षेत्र में बाइक लूट की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही थी, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. इसी सिलसिले में बुधवार को पुलिस गश्त के दौरान गांव नंदेरा बास स्थित गुडगांव कैनाल की पुलिया पर वारदात की फिराक में खड़ा हुआ एक बदमाश दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते ही पहाड़ों की ओर भागने लगा.
पढ़ेंः'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब
जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव पाई निवासी रामहरी पुत्र खिलौना गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बाइक लुटेरा अब्बल दर्जे का बदमाश है, यह अपने भाई शिवहरी और रवि पुत्र हरभान निवासी गांव पाई के गैंग में काम करता है. शिवहरी गैंग कामां, जुरहरा, पहाड़ी, कैथवाडा सहित अन्य थाना क्षेत्र में अब तक सैकड़ों बाइक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है.
कामां थानाधिकारी ने राम जन्मभूमि के लिए दी समर्पण राशि
अधिकारी आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं, जो अपनी अलग ही छाप छोड़ जाते हैं. उनमें कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ऐसे हैं, जिन्होंने अयोध्या रामजन्म भूमि परिसर में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि देकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई है, जो कामां क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
थानाधिकारी ने राम जन्मभूमि के लिए दी समर्पण राशि 25वीं अंतर्राज्यीय हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
रिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भरतपुर के कामां में बुधवार को 25वीं हरिओम स्मृति अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा कामां ट्रक यूनिशन के अध्यक्ष मुवीन खान ने फीता काटकर किया. प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बैटिंग करते हुए ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष मुबीन खान की बॉल पर चौके छक्के लगाए. उद्घाटन के बाद उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा और ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष मुवीन खान ने प्रतियोगिता की विजेता टीम को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण भी किया.