डीग (भरतपुर). जिले के डीग में भारत सरकार की ओर से 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. यह संदेश मास्टर आदित्येंद्र जी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात के नियमों को बताते हुए दिया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ, विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी गणपतराम, सीआई निरंजन सिंह रहे. वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह ने की.
इस दौरान सीओ मदनलाल जैफ ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए यातायात के नियमों के पालन करने, अपने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और घरवालों को यातायात के नियमों के पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया. वहीं, थानाधिकारी गणपतराम ने कहा कि हम लोग हेलमेट को एक बोझ ना समझकर इसका उपयोग करना चाहिए.