राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में खोह थाना पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को किया जब्त, गोवंश को कराया मुक्त - शराब बरामद

भरतपुर के डीग में खोह थाना पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक जब्त किया है. इस दौरान 11 गोवंशों को मुक्त कराया गया है. साथ ही पुलिस ने केन्ट्रा गाड़ी से 30 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त की है.

Bharatpur News, Truck seized, गोवंश मुक्त
भरतपुर के डीग में गोवंश से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Dec 20, 2020, 2:05 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के खोह थाना इलाके में गौ तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार गौ तस्करों पकड़े जा रहे हैं, लेकिन सिलसिला थम नहीं रहा है. उप खंड की खोह थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह नाकाबंदी कर एक केन्ट्रा गाड़ी को जब्त कर 11 गोवंश को मुक्त कराया है. वहीं, गाड़ी में सवार गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को देख कर फरार हो गए.

पढ़ें:आदेश के बावजूद निजी स्कूल में दी जा रही थी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग...प्रशासन ने लगाया जुर्माना

थाना प्रभारी धारासिंह के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर शनिवार की सुबह करीब 7 बजे हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा निगोही-खोह मार्ग पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान निगोही की ओर से एक आइशर केन्ट्रा गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस को देखकर उसमें बैठे गौ तस्क भाग निकले.

पढ़ें:अजमेर: लुभावनी स्कीम देकर लोगों से हड़पी गई करोड़ों रुपये की रकम, मामला दर्ज

थाना प्रभारी धारासिंह के मुताबिक पुलिस ने केन्ट्रा गाड़ी को जब्त कर उसमें निर्दयता पूर्वक से भरे गए 6 गाय और 5 सांड़ो को मुक्त करा लिया. उन्हें जड़ खोर गौशाला भेजवाया गया है. पुलिस ने केन्ट्रा गाड़ी से 30 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details