भरतपुर. जिल के नदबई क्षेत्र के गांव बेलारा में सोमवार को सरसों के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सुचना पर डिप्टी एसपी परमाल सिंह समेत पुलिस का जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचा. साथ ही मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. जिससे यह पता लग सके कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई.
जानकारी के मुताबिक सुजान नाम का व्यक्ति अपने खेत पर पानी देने के लिए गया था. लेकिन जब काफी देर बाद सुजान घर नही पहुंचा तो उसके परिजन उसे ढूंढने के लिए खेत पर गए. खेत पर सुजान का शव देखकर उनके होश उड़ गए और ये खबर पूरे गांव मे फैल गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना तुरंत नदवई थाने को दी. मौके पर थाने का जाब्ता और एडिशनल एसपी परमाल सिंह गुर्जर पहुंचे. जिसके बाद सुजान के शव संदिग्ध अवस्था में मिलने के कारण मौके पर डॉग स्कॉड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए.