राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में SDM के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले अध्यापक, कारण बताओ नोटिस जारी

भरतपुर के कामां में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही उन्होंने इंदिरा रसोई, ई-मित्र केंद्रों और पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया.

एसडीएम का निरीक्षण, Kaman Bharatpur News
भरतपुर के कामां में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने किया निरीक्षण

By

Published : Sep 11, 2020, 3:56 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसके अलावा इंदिरा रसोई योजना, 3 ई-मित्र केंद्रों और पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, एसडीएम के निरीक्षण को लेकर विद्यालय और अन्य कार्यालयों में हड़कंप मच गया. विद्यालयों में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

पढ़ें:करौली: लैब टेक्नीशियनों को यथावत रखने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों की तैयारियों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. साथ ही विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया, जहां कुछ जगह अध्यापक अनुपस्थित पाए गए हैं. साथ ही मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिन विद्यालयों में अध्यापक अनुपस्थित पाए गए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. साथ ही कस्बे में 3 ई-मित्र केंद्रों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

भरतपुर के कामां में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने किया निरीक्षण

पढ़ें:झुंझुनू: गहलोत सरकार के विरोध में BJP ने लगातार तीसरे दिन सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के तहत अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी, इसे लेकर भी निरीक्षण किया गया है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्र उदाका, लेवड़ा, सतवास, ऐचवाड़ा, नौनेरा, अकाता के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है और बीएलओ को बिजली और पानी सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा भी साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details