राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस - गणतंत्र दिवस न्यूज

भरतपुर के डीग उपखंड क्षेत्र में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने केएल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में झंडारोहण किया और एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड की सलामी ली.

Republic Day Celebrations, भरतपुर न्यूज
विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2020, 5:58 PM IST

भरतपुर.डीग उपखंड क्षेत्र में 71वां गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान कस्बे के बस स्टैंड स्थित केएल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने ध्वजारोहण किया और एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड की मार्चपास्ट की सलामी भी ली.

विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया. कस्बे के मुख्य बाजार स्थित आदर्श विद्या मंदिर पुरातन छात्रा मौनू बंसल ने ध्वजारोहण किया. मौनू बंसल ने 2017 परीक्षा में इनकम टैक्स सहायक अधिकारी परीक्षा पूरे भारत वर्ष में 106वीं रेंक से उत्तीर्ण की थी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अऊ में प्रधानाचार्य उमाशंकर शर्मा ने और जय श्रीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्यवस्थापक तुलाराम पहलवान ने ध्वजारोहण किया.

पढ़ें- भीलवाड़ा : गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर ने दिलवाई स्वच्छता की शपथ

इस बीच स्कूली बच्चों ने शारीरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ही सरकार द्वारा निर्धारित बाल सभाओं का आयोजन भी राजकीय विद्यालयों में किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने बालिका शिक्षा, बालिका दिवस और बालिका अधिकारों सहित जनजागरूकता का संदेश दिया. उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में तहसीलदार सोहन सिंह नरुका, एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा, सीओ, थाना प्रभारी, स्कूल प्रधानाचार्य, कॉलेज प्राचार्य सहित स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details