राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार - भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना

भरतपुर के जघीना गेट के पास रविवार देर रात बदमाशों ने गाड़ी में सवार हिस्ट्रीशीटर कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या (History sheeter Kripal Singh Jaghina shot dead) कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश भागने में सफल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 9:04 AM IST

भरतपुर. शहर के जघीना गेट के पास रविवार मध्यरात्रि को अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में सवार हिस्ट्रीशीटर कृपाल सिंह जघीना पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing in Bharatpur) कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भाग छूटे. उधर, गंभीर घायल कृपाल को समर्थक आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार रविवार रात भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से घर लौट रहा था. इसी दौरान जघीना गेट के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी को घेर कर रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर (History sheeter Kripal Singh Jaghina Murder) दी. फायरिंग कर बदमाश मौके से भाग निकले. कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन हाथ नहीं लगे. गंभीर घायल कृपाल सिंह को दोस्त आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे गुस्साए समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और डॉक्टरों के साथ मारपीट कर दी.

कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या

पढ़ें- दिनदिहाडे़ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

समर्थकों के हंगामे और मारपीट से डरकर डॉक्टर व चिकित्साकर्मी भाग गए. इसके बाद परिजन कृपाल को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. वहां पर भी उन्हें मृत घोषित (Kripal Singh Jaghina shot dead) कर दिया. मृतक कृपाल सिंह रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य और मल्लखंभ के जिलाध्यक्ष भी थे. घटना की सूचना पाकर सांसद रंजीता कोली, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह, एसपी श्यामसिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में शहरभर में नाकाबंदी कर दी है.

अस्पताल पहुंची भाजपा सांसद रंजीता कोली
Last Updated : Sep 5, 2022, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details