राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, 7 विधानसभाओं के लिए लगेंगी 84 टेबल, 273 कर्मचारी करेंगे काउंटिंग - Votes Counting in Rajasthan

Votes Counting in Rajasthan, विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब आगामी 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. वहीं, भरतपुर में थ्री लेयर सुरक्षा के बीच मतगणना की व्यवस्था की गई. जिले की सात विधानसभाओं के लिए 84 टेबल लगाए जाने की बात कही गई. साथ ही 273 कर्मचारी काउंटिंग में शामिल होंगे.

Votes Counting in Rajasthan
Votes Counting in Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2023, 3:58 PM IST

भरतपुर एडीएम रतन कुमार

भरतपुर.विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान 25 नवंबर को संपन्न हो गया. जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों की सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है. ऐसे में अब 3 दिसंबर को इन सभी विधानसभाओं में पड़े वोटों की मतगणना की जाएगी. वहीं, मतगणना के दौरान थ्री लेयर की सुरक्षा होगी. साथ ही सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के जरिए पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी. मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के हिसाब से 12-12 टेबल लगवाई जाएंगी.

सात विधानसभाओं के लिए लगेंगी 84 टेबल :एडीएम रतन कुमार ने बताया, ''एमएसजे कॉलेज परिसर में 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसमें सातों विधानसभा के लिए अलग-अलग 12-12 टेबल यानी 7 विधानसभाओं के लिए कुल 84 टेबल लगाई जाएंगी. इनमें प्रत्येक विधानसभा के लिए 12 टेबलों में से 9 टेबल ईवीएम मशीन के लिए और 3 टेबल बैलट पेपर के लिए लगाई जाएंगी.''

इसे भी पढ़ें -विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को, 199 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 36 केंद्रों पर होगी Vote Counting

डाक मत पत्रों की गिनती के लिए लगेंगी तीन टेबल :एडीएम ने बताया, ''प्रत्येक ईवीएम वाली टेबल पर तीन कर्मचारी लगाए जाएंगे, जिनमें एक सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे, जबकि डाक मत पत्रों के लिए तीन टेबल पर चार-चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.'' एडीएम रत्न कुमार ने बताया, ''सभी ईवीएम टेबल पर 189 और डाक मत पत्र की टेबल के लिए 84 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कुल सात कमरों में 84 टेबल के लिए 273 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी. इसके अलावा ईटीपीबीएस स्कैन करने के लिए अलग कार्मिक लगाए जाएंगे.''

लाइव मतगणना देखने के लिए लगेगी एलईडी स्क्रीन :इसके अलावा काउंटिंग हॉल में एजेंटस् के बैठने की व्यवस्था की गई है. मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने क लिए सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. काउंटिंग हॉल के बाहर परिसर में लाइव मतगणना देखने के लिए टेंट में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. एडीएम ने बताया, ''एमएसजे कॉलेज परिसर में ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांस रूम में रखा गया है. यहां थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें आरएसी की तीन कंपनियां, सीआरपीएफ की एक कंपनी के अलावा 100 से ज्यादा अधिकारी और पुलिस के जवान तैनात हैं.''

इसे भी पढ़ें -कांग्रेस नेता आशंकित, बोले- मतगणना अधिकारियों पर भरोसा करना मुश्किल, कार्यकर्ता रहें सतर्क

गौरतलब है कि भरतपुर-डीग की सात विधानसभा सीटों पर 73 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले में कुल 18 लाख, 74,488 मतदाताओं में से 13 लाख 45,878 मतदाताओं ने मतदान किया है यानी कुल 71.80 प्रतिशत मतदान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details