कामां (भरतपुर). क्षेत्र की पहाड़ी थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में मल्हाका रोड पर घूम रहे एक हथियारबंद बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है.
कामां में हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गस्त के दौरान मल्हाका सड़क मार्ग पर साहिल उर्फ काला पुलिस जीप को देख भागने लगा. पुलिस ने आरोपी बदमाश का पीछा किया. जिसके बाद उसे दबोच लिया. बाद में उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान आरोपी बदमाश के कब्जे से एक कट्टा और कारतूस बरामद किए है. जिसके बाद आरोपी को लाकर गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-CM अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी कई सौगातें, 1 मई से लागू होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना
पुलिस की ओर से आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और आरोपी के रिकॉर्ड की नुहं थाने से भी जानकारी की जा रही है. जिसके बाद आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कामां मेवात क्षेत्र में आए दिन लूटपाट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके चलते भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह विश्नोई की ओर से थाना अधिकारियों को निर्देश देकर विशेष अभियान चला रखे हैं. जिसके अंतर्गत पहाड़ी थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में घूम रहे बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.