राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने दबिश देकर दोहरे हत्याकांड के 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार - bharatpur news

भरतपुर के खेड़ा गांव से पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. जिसके बाद न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

खेड़ा गांव, कैथवाडा थाना, bharatpur news, double murder

By

Published : Nov 19, 2019, 8:01 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के ब्रज मेवात क्षेत्र के कैथवाडा थाना के गांव खेड़ा से सोमवार शाम को पुलिस ने दबिश देकर दोहरे हत्याकांड के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कामां न्यायालय के सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. न्यायालय ने सभी आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

खेड़ा गांव से दोहरे हत्याकांड के 10 आरोपियों हुए गिरफ्तार

कैथवाडा थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते फायरिंग हुई. इस फायरिंग के दौरान 6 लोग घायल हो गए. वहीं उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा हत्या के मामले दर्ज कराए गए थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने दबिश देकर गांव खेड़ा से दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढे़ं.भरतपुरः चौकी से 100 मीटर की दूरी पर व्यापारी को मारी गोली, वारदात CCTV में कैद

जिसके बाद सभी आरोपियों को मंगलवार को कामां के सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जहां से उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. तीन दिन बाद दोबारा से उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि कैथवाडा थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में हुई घटना के दौरान फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार अभी तक पुलिस को बरामद नहीं हुए हैं. न्यायालय ने हथियारों की बरामदगी के लिए ही आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details