राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में नगर पालिका की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - भरतपुर में विरोध प्रदर्शन

भरतपुर के डीग में शनिवार देर रात एक मैरिज होम के मालिक ने अवैध अतिक्रमण करते हुए रास्ते में 2 गटर के टैंक के लिए खुदाई कर दी. इसको लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को बुलाकर अतिक्रमण को मौके से हटवाया और अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को हिदायत दी

Deeg Bharatpur News, भरतपुर में विरोध प्रदर्शन, अवैध अतिक्रमण
भरतपुर के डीग में वैध अतिक्रमण को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 21, 2021, 5:31 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के डीग कस्बे के वार्ड नंबर-22 में गोवर्धन गेट पर शनिवार देर रात करीब 10 बजे एक मैरिज होम के मालिक ने रास्ते में दो गटर के टैंक के लिए खुदाई कर दी. इसको लेकर मोहल्ले वासी वार्ड पार्षद राहुल लवानिया डीग घर पर पहुंचे और इस बात से पार्षद को अवगत कराया.

पढ़ें:भरतपुर के एक होटल के कमरे में मिला प्रेमी युगल का शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

पार्षद ने मौके पर जाकर देखा तो वह गटर के टैंक रास्ते में बना दिए गए थे. इसके बाद पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया को सूचित किया और नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे मालूम पड़ा कि ये अवैध तरीके से अतिक्रमण करके बनाया गया है. इस दौरान वहां पर मोहल्लेवासियों ने करीब एक घंटे प्रदर्शन कर अवैध अतिक्रमण का विरोध किया.

पढ़ें:सीकर: पुलिस के सीसीटीवी कैमरे भी नहीं सुरक्षित, बदमाशों ने पत्थर मार तोड़े

नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को बुलाकर अतिक्रमण को मौके से हटवाया और अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति को हिदायत दी है कि अगर भविष्य में ऐसा अतिक्रमण कहीं भी किया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष ने मोहल्लेवासियों की समझाइश कर मामले को शांत करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details