कामां (भरतपुर).सोमवार को बड़ी संख्या में कस्बे के लोग जयदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों का घेराव किया. लोगों ने पेयजल सप्लाई में गंदा पानी मिलने को लेकर नाराजगी जताई और विभाग के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद अधिकारियों ने 2 दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए.
इसे लेकर कामां नगर पालिका के पार्षद शिवराम सैनी ने बताया कि कस्बे के दिल्ली दरवाजा, प्रजापति मोहल्ला और गुर्जर मोहल्ला सहित कई मोहल्लों में जलदाय विभाग की ओर से दी जा रही पेयजल सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी दिया जा रहा है, जिसके बारे में अधिकारियों को पूर्व में भी अवगत करवाया गया है.