कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के करमूका गांव के जंगल में 16 वर्षीय बालिका का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों ने बालिका की हत्या कर शव खेतों में डालने का आरोप लगाया गया है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि करमूका गांव के जंगल में ईशाक के गेहूं के खेत में 16 वर्षीय बालिका सनी पुत्री काले खां का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई. भरतपुर से एफएसएल एवं डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया. वहीं बालिका के शव का राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पढ़ें:इंसानियत शर्मसार : लावारिस बालिका के शव की बेकद्री...कचरा वाहन से ले गए शव, पेट्रोल छिड़क कर किया दाह संस्कार
रात्रि को लापता हुई बालिका, सुबह मिला शव: मृतक बालिका के भाई अलीशेर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को उसकी बहन ने ढाना गांव के किसी व्यक्ति से भाभी के फोन से बात की थी. रात 9:10 बजे वह घर से लापता हो गई. आसपास काफी तलाश किया. कहीं कोई जानकारी नहीं मिली. शनिवार सुबह गांव के पास खेत में संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. परिजनों ने ढाना गांव के व्यक्ति द्वारा प्रेम प्रसंग में फंसा कर बालिका की हत्या कर शव खेत में डालने का आरोप लगाया है. मृतक बालिका परिवार में सबसे छोटी बहन थी. दो बड़े भाई हैं, जो मजदूरी का कार्य करते हैं. परिवार में एक साथ ही सब लोग रहते हैं. पिता की 2 वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
पढ़ें:प्रतापगढ़ः 14 साल की बालिका का शव मिला कुएं में, 7 दिन से थी लापता
गले में चुन्नी से लगा हुआ था फंदा: मृतक बालिका का शव खेत में पड़ा हुआ था. बालिका के गले में चुन्नी से फंदा लगा हुआ था. बालिका की चप्पल पास में ही रखी हुई थी. बाल भी टूटे हुए थे. जबकि बालिका के शरीर पर कहीं चोटों के कोई निशान होने की पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. दुष्कर्म करने के मामले की पुष्टि भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. खेत में शव पड़ मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ जमा होने से खेतों में खड़ी फसल भी खराब हो गई. सरपंच प्रतिनिधि शोएब उर्फ रूबी, अब्दुल नंबरदार सहित मौजूदा लोगों ने खेतों में खड़े लोगों को पुलिस की सहायता से हटवाया, जिससे किसानों की फसल खराब ना हो.
पढ़ें:भरतपुरः कुएं में मिला लापता बालिका का शव, परिजनों ने दर्ज कराया अपहरण और हत्या का मामला
खेतों में चलाया पुलिस ने सर्च अभियान: कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि बालिका का शव जिस खेत में पड़ा हुआ था. उसके आसपास पुलिस ने खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाकर तथ्य एकत्रित किए हैं. मौके पर एक घड़ी मिली है. बालिका का हेयर बैंड पड़ा हुआ मिला है. एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वॉयड टीम ने मौके से तथ्य जुटाए हैं. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.