भरतपुर.कामां क्षेत्र के तिलकपुरी गांव में भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी में सवार लोग मेडिकल स्टोर पर अवैध वसूली (illegal recovery in Mewat ) कर रहे थे. अवैध वसूली कर रहे इन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिसे ने ग्रामीणों से आरोपियों को छुड़ाकर पहाड़ी थाना ले गई. इस दौरान पुलिस ने भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना पर पुलिस का बयान: कामां ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर केडी शर्मा ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के तिलकपुरी गांव में भारत सरकार लिखी वीआईपी कार में 4 लोग सवार होकर मेडिकल संचालक से अवैध वसूली कर रहे थे. पहाड़ी की तरफ से राज्य कार्य करके लौटते समय तिलकपुरी चौराहे पर मेडिकल स्टोर दुकान के आगे लोगों की भीड़ लगी हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग मेडिकल संचालक से अवैध वसूली कर रहे थे.