राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइकिल यात्रा कर ये विदेशी जोड़ा दे रहा पॉलिथीन हटाने का संदेश

भरतपुर  में यूके का एक प्रेमी जोड़ा साइकिल यात्रा कर लोगों को प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल न करने का संदेश दे रहा है. इसके लिए वे 8 देशों में साइकिल से यात्रा करके लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

लोगों को पॉलिथीन हटाने का दे रहा संदेश

By

Published : Jun 2, 2019, 5:14 PM IST

भरतपुर. यूके का एक प्रेमी जोड़ा साइकिल यात्रा कर लोगों को प्लास्टिक की थैली को हटाने का संदेश दे रहा है. साथ ही म्यांमार में रिफ्यूजिओ के लिए धन भी जुटा रहे हैं.ये प्रेमी जोड़ा लोगों को जागरूक करते हुए भरतपुर पहुंचा.
इस दौरान भरतपुर साईकिल क्लब के सदस्यों ने इनका भव्य स्वागत किया.यूके के वेबसाइट डिजाइनर किरण चौहान और नीदरलैंड की टीचर फ्रॉक रुसचेन दोनों ही प्रेमी वर्ल्ड टूर पर साइकिल से निकले हैं. यह साइकिल से 8 देशों की यात्रा करते हुए लंदन पहुंचेंगे.

लोगों को पॉलिथीन हटाने का दे रहा संदेश

दोनों ने बताया कि वे किसी खास उद्देश्य से इस साईकिल यात्रा पर निकले हैं. उनके मुख्य उद्देश्य हैं की.म्यांमार में रह रहे रिफ्यूजी के लिए धन की व्यवस्था करना और प्लास्टिक की थैली को हमेशा के लिए हटाना और लोगों को साईकिल चलाने के लिए भी जागरूक कर रहें हैं. उनका कहना है की साईकिल चलाने से शरीर पूरी तरह स्वस्थ रहता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details