कामां (भरतपुर).कामां में दो साल पहले हुए एक हत्याकांड के आरोपी को 2 साल बाद गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. जबकि पुलिस काफी समय से इस बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी. मगर जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि हत्याकांड का आरोपी जंगल में है, जिसके बाद डीएसटी टीम और कामां पुलिस थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगल में दबिश दी और बदमाश को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक, कामां थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में 7 जनवरी 2019 को भगत सिंह गुर्जर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मगर मुख्य आरोपी भगत सिंह गुर्जर पुलिस के हाथ नहीं लग सका था और वह लगातार फरार चल रहा था. उसके बाद पुलिस की कई टीम गठित की गई और उसकी तलाश लगातार की जा रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.