राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में 2 साल से फरार चल रहा हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - हत्या का आरोपी

भरतपुर के कामां में दो साल पहले हुए एक हत्याकांड के आरोपी को 2 साल बाद गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. जबकि पुलिस काफी समय से इस बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी.

crime news  murder news  भरतपुर न्यूज  कामां न्यूज  हत्या का आरोपी  हत्याकांड
हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 5:32 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां में दो साल पहले हुए एक हत्याकांड के आरोपी को 2 साल बाद गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. जबकि पुलिस काफी समय से इस बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी. मगर जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि हत्याकांड का आरोपी जंगल में है, जिसके बाद डीएसटी टीम और कामां पुलिस थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जंगल में दबिश दी और बदमाश को गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक, कामां थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में 7 जनवरी 2019 को भगत सिंह गुर्जर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मगर मुख्य आरोपी भगत सिंह गुर्जर पुलिस के हाथ नहीं लग सका था और वह लगातार फरार चल रहा था. उसके बाद पुलिस की कई टीम गठित की गई और उसकी तलाश लगातार की जा रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें:आबकारी विभाग का PO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब ठेकेदार से हर महीने लेता था बंदी

कामां थाना प्रभारी कमरूदीन खान ने बताया, लीला नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और हत्याकांड का मुख्य आरोपी तभी से फरार चल रहा था. लेकिन इसकी सूचना मिली थी कि वह जंगल में ठहरा हुआ है. इस पर पुलिस टीमों का गठन किया गया और उसे दबिश देकर विलौद गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details