भरतपुर.भागदौड़ भरी जिंदगी और करियर के संघर्ष में हम अपनी वैदिक मान्यताओं व सही नित्य कर्मों को करीब-करीब भूल चुके हैं. यदि हम शास्त्रसम्मत नित्यकर्म को जीवन में अपनाएं तो हमारा जीवन न केवल खुशहाली से भर जाएगा बल्कि सफलता भी कदम चूमेगी. हमारे शास्त्रों में रात को सोने का सही तरीका और सुबह उठते ही सबसे पहले की जाने वाले कर्मों का जिक्र किया गया है. यदि हम इन बातों को अपने जीवन में अपना लेते हैं तो हमारा जीवन खुशहाल होगा और हर क्षेत्र में सफलता भी मिलेगी.
सुबह जागते ही करें ये दो काम-वैदिक पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि व्यक्ति को सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को मिलाकर उसके दर्शन करने चाहिए. शास्त्रों में लिखा है...कराग्रे वसते लक्ष्मी, कर मध्ये सरस्वती, कर मूले वसतो ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम।। अर्थात हाथों के अग्र भाग में लक्ष्मी, मध्य में सरस्वती और निचले भाग में ब्रह्मा विराजते हैं. इसलिए सुबह जागते ही हाथों के माध्यम से तीनों देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए.
करें ये दो काम तो हमेशा हर काम में मिलेगी सफलता पढ़ें-Geeta Sar : जानने की शक्ति, सच को झूठ से पृथक करने वाली जो...
इसके बाद पलंग से नीचे उतरने से पहले धरती माता को स्पर्श कर प्रणाम करना चाहिए क्योंकि धरती मां से ही हमें अन्न, जल मिलता है. इसी से जीवन चलता है. यदि व्यक्ति हर दिन इस नित्यकर्म को अपनाता है तो उसका जीवन खुशहाली से भर जाएगा. साथ जीवन की सभी रुकावटें और संकट दौर हो जाएंगे. जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
सोने का सही तरीका- वैदिक पंडित प्रेमी शर्मा बताते हैं कि हमारे शास्त्रों में सोने की सही दिशा के बारे में बताया गया है. यदि व्यक्ति दक्षिण दिशा की तरफ सिर और उत्तर दिशा की तरफ पैर कर के सोए या पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा की तरफ पैर कर के सोएं, इन दिनों दिशाओं में सोने से व्यक्ति शरीर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. यदि कोई व्यक्ति इसके उलट दिशा का अनुसरण कर सोता है तो उसके शरीर से सकारात्मक ऊर्जा का ह्रास हो जाता है.
पढ़ें- Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
पति-पत्नी के सोने का सही तरीका- पंडित वैदिक शर्मा ने बताया कि उक्त सही दिशा का अनुसरण करते हुए पति को दाहिनी तरफ सोना चाहिए. जबकि पत्नी को पति के बाईं तरफ सोना चाहिए. इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.