राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः आपसी रंजिश में दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, फायरिंग में 6 लोग घायल - Kaman News

भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेरा में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग और फायरिंग हुई. जिसमें एक व्यक्ति फायरिंग के दौरान गोली लगने से गंभीर घायल हो गया. इसी के साथ ही दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.

आपसी रंजिश,  लाठी भाटा जंग और फायरिंग,  आधा दर्जन लोग घायल,  गांव नंदेरा , कामां न्यूज़ , भरतपुर न्यूज़,  Village Nandera,  Kaman News,  Bharatpur News
दो पक्षों में लाठी भाटा जंग

By

Published : Apr 16, 2020, 10:39 AM IST

Updated : May 24, 2020, 10:48 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेरा में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग और फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति के फायरिंग के दौरान गोली लगने से गंभीर घायल हो गया है. इसी का साथ दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है.

वहीं कामां थाने के सब इंस्पेक्टर दारा सिंह मीणा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव नंदेरा में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए. लड़ाई के दौरान दोनों पक्षों कि तरफ से जमकर लाठी भाटा चलाए गए. विवाद बढ़ते देख एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. इसी के साथ तथा लाठी भाटा जंग के चलते करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है.

ये पढ़ें-लॉकडाउनः कामां में ड्रोन कैमरे से निगरानी, नियम तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज

उन्होने बताया कि सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ा गया. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि सभी लोग शांति बनाए रखें और घरों में रहकर लॉकडाउन की पूर्ण पालना करें.

Last Updated : May 24, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details