कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र में गुरुवार देर रात तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बरसात व ओलावृष्टि से दर्जनों गांवों के किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें है. ऐसे में मुआवजे की मांग को लेकर कई गांवों के किसान कामां उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में सांकेतिक धरना देकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की.
पढ़ें:जालोरः शराब दुखांतिका के बाद प्रशासन सतर्क, हथकढ़ शराब के खिलाफ ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम ने बताया कि ओलावृष्टि से गांव कनवाड़ा, ढाणा, बझेरा, सुनहरा बगीची, उदाका,अकाता, राधानगरी ,धिलावटी सहित दर्जनों गांवों में सरसों की फसल में भारी नुकसान हुआ है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की गई है.