राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः दूध के कंटेनर में हो रही थी गौ तस्करी, पुलिस ने 22 गोवंश कराए मुक्त - दूध के कंटेनर

भरतपुर में गौतस्करी दूध के कंटेनर में हो रही थी. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 सांड़ों को मुक्त कराया.

भरतपुर में दूध के कंटेनर में गौतस्करी

By

Published : May 1, 2019, 4:54 PM IST

भरतपुर. गौ तस्करी के लिए गौ तस्कर नए-नए फंडे अपनाए जा रहे हैं. दरअसल, भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के ऊंचा नगला में दूध के एक बंद कंटेनर में गौ तस्करी की जा रही थी. पूरी तरह से बंद कंटेनर में एसी भी लगा हुआ था, जिससे पुलिस को बेवकूफ बनाया जा सके. लेकिन ये कंटेनर भी पुलिस की निगाहों से नहीं बच नहीं सका. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 सांड़ों को मुक्त कराया.

सभी सांडों को काली बगीची स्थित गौशाला में शिफ्ट कराया गया है. साथ ही कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक जयपुर से उत्तर प्रदेश के आगरा की तरफ सांडों को तस्करी कर कंटेनर में ले जाया जा रहा था. पुलिस गिरफ्तार गौ तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे पता लगाया जा सके कि इन सांडों को कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था. साथ ही कंटेनर का मालिक कौन है.

VIDEO: भरतपुर में दूध के कंटेनर के जरिए गौतस्करी

गौरतलब है कि भरतपुर क्षेत्र में गौ तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी जगह पुलिस बल तैनात हैं, ऐसे में पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गौ तस्करों ने नया रास्ता अख्तियार किया है. लेकिन पुलिस की नजरों से यह तरीका भी बच नहीं सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details