राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया डीग अस्पताल का औचक निरीक्षण, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश - विश्वेंद्र सिंह

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर जिले के डीग कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं. जिस पर विश्वेंद्र सिंह ने उनके निस्तारण के लिए अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए.

Deeg referral hospital, former minister Vishvendra Singh
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया डीग अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 25, 2021, 9:09 AM IST

भरतपुर. डीग कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय में पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली. जिस पर पूर्व पर्यटन मंत्री ने अस्पताल में कर्मचारियों व अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए.

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया डीग अस्पताल का औचक निरीक्षण

इस दौरान पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना का बचाव ही एक उपचार है. ज्यादा से ज्यादा लोगों से दूरी बनाकर रखें. बार-बार हाथों को धोएं और मुंह पर मास्क लगाकर रखें. सिंह ने कहा कि जो भी गाइडलाइन के आदेशों का उल्लंघन करें, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें-खबर का असर: जोधपुर में एम्बुलेंस एवं शव वाहनों के लिए नई दरें की गई निर्धारित

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया, सीओ मदनलाल जैफ, एसडीएम हेमंत कुमार, बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर और अस्पताल कर्मचारी भी रहे. इस मौके पर मौजूद डीग अस्पताल में कमियों को देखकर मौके पर ही जल्द से जल्द दुरुस्त करने की दिशा निर्देश दिए. सिंह ने कहा कि आज मैंने भी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details