भरतपुर. जिले में स्थित सोनी एकेडमी स्कूल में शनिवार को फायर बिग्रेड के अधिकारियों की तरफ से बच्चों को आग से बचने की ट्रेनिंग दी गई. सबसे पहले बच्चों को स्कूल में आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद बच्चों को स्कूल से जल्दी-जल्दी बाहर की ओर निकलवाया गया. जिसके बाद उन्हें स्कूल के सामने एक निजी मैरिज होम में ले जाया गया.
जिसके बाद वहां स्कूल के करीब 2500 बच्चों को बताया गया कि आग लगने पर किस तरह उस पर काबू पाया जा सकता है. इसके अलावा अगर घर के घरेलू सिलेंडर में आग लग जाए, तो उसे किस तरह से बुझाया जा सकता है. इन सभी का फायर अधिकारियों ने लाइव डेमो दिया. इस मौके पर अटल बंद थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.