कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में बीते दिनों बरसात और ओलावृष्टि होने से फसल खराब हो गई. जिसके मुआवजों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि खराब फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए.
किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम को अचानक हुई ओलावृष्टि और बरसात से किसानों की फसल पूरी तरीके से चौपट हो गई है. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से गिरदावरी नहीं कराई गई. वहीं गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर खराब फसल को साथ लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही खराब फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा किसानों को दिलाए जाने की मांग की गई. किसानों ने कहा कि शीघ्र ही उनकी फसल का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर करेंगे.