राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों ने किया तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन, खराब फसलों का मुआवजा देने की मांग - Kaman news

भरतपुर में किसानों से शनिवार को तहसील कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि खराब फसलों का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की.

भरतपुर खबर,Bharatpur news
भरतपुर में किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 7, 2020, 7:24 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में बीते दिनों बरसात और ओलावृष्टि होने से फसल खराब हो गई. जिसके मुआवजों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि खराब फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए.

भरतपुर में किसानों ने किया प्रदर्शन

किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम को अचानक हुई ओलावृष्टि और बरसात से किसानों की फसल पूरी तरीके से चौपट हो गई है. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से गिरदावरी नहीं कराई गई. वहीं गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर खराब फसल को साथ लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही खराब फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा किसानों को दिलाए जाने की मांग की गई. किसानों ने कहा कि शीघ्र ही उनकी फसल का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर करेंगे.

पढ़ेंः ब्रज महोत्सव में हुई लठमार होली, बारिश और तूफान के चलते नहीं निकली शोभायात्रा

विधायक ने प्रशासन को दिए निर्देश

विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कामां क्षेत्र में शुक्रवार को एक साथ हुई ओलावृष्टि और बरसात के चलते क्षेत्र के किसानों की फसल चौपट हो गई है. जिसे लेकर जिला कलेक्टर सहित एसडीएम तहसीलदार से वार्ता की गई है. जिसमें क्षेत्र के किसानों की फसल का सर्वे कराकर सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा. जिससे शीघ्र ही किसानों को मुआवजा दिलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details